यूट्यूब अमेरिका की एक वीडियो देखने वाला प्लेटफॉर्म है, जिसमें पंजीकृत सदस्य वीडियो क्लिप देखने के साथ ही अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं। ... इनमें वीडियो क्लिप, टीवी कार्यक्रम, संगीत वीडियो, फ़िल्मों के ट्रेलर, लाइव स्ट्रीम आदि होते हैं।
यहां पर आप जानेंगे यूट्यूब क्या है YouTube कब बना यूट्यूब से कमाई कैसे की जा सकती है यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाया जा सकता है यूट्यूब पर 1000 view पर कितने पैसे मिलते हैं पूरी जानकारी आपको यहां पर मिलेंगी
यूट्यूब को हिंदी में क्या कहते हैं?
Youtube का हिंदी नाम क्या है? यु-ट्यूब को किसी भी भाषा में यु-ट्यूब ही कहेंगे, क्योंकि यह नाम है और नाम का अनुवाद नहीं होगा.
यूट्यूब कैसे काम करता है?
हम YouTube के होमपेज पर सुझाए गए वीडियो दिखाते हैं. साथ ही, जब कोई उपयोकर्ता वीडियो देखता है, तो “अगला” सेक्शन में उस वीडियो का सुझाव देते हैं जो उसे चल रहे वीडियो के बाद देखना चाहिए.
यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है?
इसके जरिए यूट्यूबर अपने चैनल के जरिए ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। नील मोहन ने बताया कि अगर किसी चैनल के पास 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर है, तो वो अपने चैनल को पेड बना सकता है, यानी कि यूजर्स उसके चैनल का 4.99 डॉलर (करीब 340 रुपए) में मंथली सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी है?
इसकी एक दिन की कमाई 4.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. यह साल 2019 के अनुसार अनुमानित Revenue है. यूट्यूब को 2005 में लॉन्च किया गया था तब से इसमें लोगों के दिनों में काफी जगह बना ली है.
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है
Google Adsense. आपके YouTube Channel में आप AdSense की मदद से Monitize कर सकते हो. ...
Sponsored Video. इस Type के video से पैसे कमाने के लिए पहले आपको अपने channel को popular बनाना होगा और एक बार ये सभी के नज़र में आ जाये तब आप इससे अच्छा खासा कमा सकते हैं. ...
Affiliate Marketing.
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए?
सबसे पहले आपको यूट्यूब channel की setting में जाकर अपने यूट्यूब channel को monetization enable करना है। इसके बाद आपको gmail का इस्तेमाल करके google adsense में account बनाना है। जब आपका channel का monetization ON हो जायेगा तब आपकी video पर विज्ञापन आते है जिसे आपको पैसे मिलते है।
यूट्यूब १००० व्यूज का कितना पैसा देता है?
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है कि Youtube से on an average 1000 views के $1 मिलता है, उसी हिसाब से आपको 1 Million views के करीब 1000 dollar मिलना चाहिए. लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि income पूरी तरह से निर्भर करता है clicks और CPC पर. ऐसे दूसरे Youtubers है, जिनको एक मिलियन views उस पर $1500 से $2000 तक ही मिलते हैं.
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?
फोर्ब्स की लिस्ट में इस साल यू-ट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई (Youtube Channel Income) करने वाले लोगों में रेयान का नाम सबसे ऊपर है. रेयान ने इस साल यू-ट्यूब से 30 मिलियन डॉयर यानी करीब 220 करोड़ रुपये की कमाई की है. रेयान काजी (YouTuber Ryan Kaji) पिछले कई सालों में करोड़ों रुपया कमा रहा है.20-Dec-2020
गूगल की 1 दिन की कमाई कितनी है?
गूगल प्रति सेकंड $ 3000 से $ 3500 तक कमा लेता है।
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा क्या देखा जाता है?
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा एंटरटेनमेंट सर्च किया जाता है, आजकल सबको इंटरटेनमेंट सबसे ज्यादा पसंद आता है इसलिए लोग एंटरटेनमेंट की चीजें यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च करते हैं। दोस्तों गूगल यूट्यूब के बारे में टाइम टू टाइम तो सारी जानकारी नहीं देती बल्कि वे यूट्यूब का पूरा डाटा साल के अंत में देते हैं।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से?
निजी चैनल बनाना
कंप्यूटर या मोबाइल साइट पर YouTube में साइन इन करें.
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो चैनल बनाएं पर क्लिक करें.
आपको चैनल बनाने के लिए कहा जाएगा.
देख लें कि चैनल बनाने के लिए दी गई जानकारी सही हो (आपके Google खाते का नाम और फ़ोटो के साथ) और अपना चैनल बनाने के लिए पुष्टि करें.
यही हमारे तो चैनल की लिस्ट
यूट्यूब चैनल का नाम कैसे रखें?
याद रखें Youtube Channel Name चुनें से पहले
आपके द्वारा चुना गया चैनल नाम अलग होना चाहिए जो अभी तक Youtube पर मौजूद न हो।
आपके चैनल का नाम चैनल कैटेगरी से सम्बंधित होना चाहिए
Youtube channel Name छोटा होना चाहिए।
चैनल नाम के लिए ज्यादा से ज्यादा 3 Words का इस्तेमाल करें
इंडिया का सबसे बड़ा यूट्यूब पर कौन है?
दोस्तों , अगर हम Subscriber Base की बात करे तो भारत का सबसे बड़ा Youtuber Carryminati उर्फ़ Ajay Nagar है। Carryminati के आज की Date तक 33 Million Subscriber है जो भारत में अभी तक सबसे ज्यादा है। अब में आपको Top 10 Youtuber के बारे में बताऊंगा जिनके इंडिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर है
Click here Read 👇👇👇
Advertisement
EmoticonEmoticon