-->

Aadhaar Card Photo: नहीं है आधार कार्ड की फोटो पसंद तो मिनटों में करें चेंज, ये है सबसे आसान तरीका

- जुलाई 31, 2022
advertise here
Aadhaar Card Photo Changing: अक्सर देखने में आता है कि लोग आधार कार्ड पर उनके पसंद की फोटो नहीं लगी होने के कारण उसे अपडेट करना चाहते हैं। परंतु जानकारी का अभाव होने के कारण वे ऐसा नहीं कर पाते आज हम आपको जानकारी देंगे, जिससे आप मिनटों में आधार कार्ड(Aadhaar Card) पर पंसदीदा फोटो लगा सकते हैं।

 जानें इसका पूरा प्रोसेस...
HR Breaking News, New Delhi: आधार कार्ड (Aadhaar Card) देश के हर नागरिक के लिए महत्‍वपूर्ण डाक्यूमेंट बन गया है। आधार कार्ड (Aadhaar Card Update) सबसे महत्वपूर्ण सरकारी पहचान पत्रों में से एक है क्योंकि इसमें नागरिक की डेमोग्राफिक (Demographic Detail) और बायोमेट्रिक (Biometric Detail) जानकारी दोनों शामिल होती है। कई बार ऐसी स्थितिया सामने आ जाती है, जब किसी व्यक्ति को अपने आधार कार्ड में कुछ बदलाव करने की जरूरत पड़ती है। जिसमें नाम, पता, जन्म तिथि, आयु, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल पता जैसे डेमोग्राफिट डिटेल शामिल हैं, जिन्हें आसानी से ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है, जबकि बायोमेट्रिक डिटेल को अपडेट कराने के लिए उन्हें आधार नामांकन केंद्र में जाना होगा। आइए आपको भी बताते हैं कि अगर आप अपने आधार का पंसदीदा फोटो बदल सकते हैं। 

आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से समय-समय पर आधार कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को मोबाइल नंबर समेत तमाम जानकारियां अपडेट करने के लिए कहा जाता है। ऐसे में अगर आपको आधार पर लगी फोटो पसंद नहीं है तो आप इसे चेंज करवा सकते हैं।

कई लोगों को अपने आधार कार्ड में लगी तस्वीर पसंद नहीं आती है। ऐसे में वह नीचे दिए गए प्रोसेस के जरिए आधार कार्ड में अपना फोटो चेंज या अपडेट करवा सकते हैं। चूंकि आधार कार्ड में फोटो बदलने की कोई ऑनलाइन प्रोसेस नहीं है तो नजदीकी आधार केंद्र में जाकर प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।

आधार कार्ड में फोटो बदलने का प्रॉसेस


 सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट uidai।gov।in पर लॉग इन करना होगा और आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
 इस आधार नामांकन फॉर्म को भरकर इसे निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जमा करना होगा।
 अब आधार नामांकन केंद्र पर कर्मचारी आपकी बायोमैट्रिक डिटेल लेगा।
 अब आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी आपका फोटो लेगा।
 अब आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी शुल्क के रूप में 25 रुपये+जीएसटी लेकर आपके आधार कार्ड में फोटो अपडेट कर देगा।
 आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी आपको यूआरएन (URN) के साथ एक स्लिप भी देगा।
 आप इस URN का उपयोग करके यह चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड फोटो बदला है या नहीं।
 आधार कार्ड फोटो के अपडेट होने के बाद, नए फोटो के साथ एक अपडेटेड आधार कार्ड को यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।



Mr Factstech
Advertisement advertise here


EmoticonEmoticon

5 संकेत दिखें तो समझ जाएं गले के कैंसर की शुरुआत हो चुकी, तुरंत भागें डॉक्टर के पास, इलाज की संभावना बढ़ेगी

Throat Cancer Symptoms: कैंसर का नाम सुनते ही पैरों तले जमीन खिसक जाती है. हालांकि कैंसर का शुरुआती दौर में इलाज संभव है. गले के कैंसर के लक...

 

Start typing and press Enter to search