-->

मुख्यमंत्री योगी का अयोध्या दौरा: दर्शन-पूजन के साथ 19 हजार करोड़ की परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे

- मई 05, 2022
advertise here
सार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार को होने वाले अयोध्या दौरे को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। योगी इस दौरे पर विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही दर्शन-पूजन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 06 मई के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। उनके साथ ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री व मंडल प्रभारी अरविंद कुमार शर्मा भी होंगे। वह अयोध्या के विकास को लेकर संचालित हो रही 19 हजार करोड़ की परियोजनाएं की समीक्षा करेंगे। समीक्षा के लिए बुकलेट की तैयारी के साथ ही कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री 06 मई को अयोध्या आएंगे। वह हनुमानजी एवं राम लला के दर्शन-पूजन के साथ ही अयोध्या को विश्व धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए चलाई जा रही 19 हजार करोड़ की परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस की तैनाती होगी। समीक्षा को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई है। परियोजनाओं को लेकर अब तक कराए गए कार्यों का खाका प्रस्तुत करने के लिए बुकलेट की तैयारी शुरू कर दी गई है।

बताया गया है कि सीएम नए प्रोफॉर्मा पर समीक्षा करेंगे। यह प्रोफॉर्मा बरेली से आया है। इसमें विभागवार समीक्षा के बिंदुओं पर विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है। इसको तैयार किया जा रहा है। सीएम दर्शन-पूजन के साथ गुप्तारघाट के उद्यान में स्थापित राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण भी कर सकते हैं। उनके साथ अयोध्या मंडल के प्रभारी मंत्री अरविंद कुमार शर्मा भी रहेंगे।






Mr Factstech
Advertisement advertise here


EmoticonEmoticon

5 संकेत दिखें तो समझ जाएं गले के कैंसर की शुरुआत हो चुकी, तुरंत भागें डॉक्टर के पास, इलाज की संभावना बढ़ेगी

Throat Cancer Symptoms: कैंसर का नाम सुनते ही पैरों तले जमीन खिसक जाती है. हालांकि कैंसर का शुरुआती दौर में इलाज संभव है. गले के कैंसर के लक...

 

Start typing and press Enter to search