-->

इस स्थान पर जिसके तिल वो होता है बहुत बुद्धिमान, जानिए 5 अंगों पर तिल होने का मतलब

- मई 15, 2022
advertise here
जिन लोगों के अंगूठे पर तिल होता है वे बहुत ही चतुर और बुद्धिमान होते हैं. यानी अंगूठे पर तिल होना अच्छा माना जाता है

लोगों के शरीर में कई अंगों में तिल मौजूद होते हैं. कुछ लोगों का मानना ​​है कि शरीर में तिल होने से शरीर की खूबसूरती कम हो जाती है. वहीं कई लोग इसे किस्मत से जोड़ते हैं क्योंकि कई जगहों पर तिल होना बहुत अच्छा माना जाता है तो आइए हम आपको बताते हैं कि शरीर के पांच जगहों पर तिल होने का क्या मतलब होता है? जानते हैं कि ये आपके लिए शुभ हैं या अशुभ.

अंगूठे पर तिल

जिन लोगों के अंगूठे पर तिल होता है वे बहुत ही चतुर और बुद्धिमान होते हैं. यानी अंगूठे पर तिल होना अच्छा माना जाता है.

तर्जनी उंगली पर तिल

अंगूठे और मध्यम उंगली के बीच जो उंगली होती है, उसे तर्जनी उंगली कहते हैं. जिस व्यक्ति की तर्जनी पर तिल होता है वो बहुत ही होशियार होता है और उसके पास बहुत पैसा होता है, लेकिन उसके आस-पास के लोग ही उसके दुश्मन होते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को अपने आसपास के लोगों से सावधान रहना चाहिए.

होंठ पर तिल

अगर होंठ के ठीक ऊपर दाहिनी ओर तिल हो तो इसका मतलब है कि वो व्यक्ति भी अपने काम में बहुत अच्छा होता है, ऐसे लोग बहुत होशियार भी होते हैं. वहीं जिन लोगों की होंठ के बाईं ओर तिल होता है वो बहुत कामुक होते हैं और इन्हें अपनी कामुकता के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

बाएं गाल पर तिल

जिस व्यक्ति के बाएं गाल पर दिल होता है उनका दिमाग बहुत तेज होता है. वो जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता है. ऐसे लोग समय-समय पर कुछ न कुछ अलग करते रहते हैं.

सीधी आंखों पर तिल

जिन लोगों की सीधी आंखों पर तिल होता है, वे बहुत कामुक होते हैं. प्यार के मामले में वो इमोशनल भी हो जाते हैं. ऐसे लोग अपनी जिंदगी को दूसरों की मदद करके एंजॉय करते हैं. 

इसे भी पढ़ें



Mr Factstech
Advertisement advertise here


EmoticonEmoticon

5 संकेत दिखें तो समझ जाएं गले के कैंसर की शुरुआत हो चुकी, तुरंत भागें डॉक्टर के पास, इलाज की संभावना बढ़ेगी

Throat Cancer Symptoms: कैंसर का नाम सुनते ही पैरों तले जमीन खिसक जाती है. हालांकि कैंसर का शुरुआती दौर में इलाज संभव है. गले के कैंसर के लक...

 

Start typing and press Enter to search