Google full form: कुछ कंपनियों के नाम ऐसे होते हैं, जिसे शॉर्ट फॉर्म में ही जाना जाता है लेकिन उसका फुल फॉर्म किसी को नहीं मालूम होता. रोजाना आप अपने स्मार्टफोन में गूगल का जरूर उपयोग करते होंगे. जैसा कि आप सभी को मालूम है कि गूगल एक सर्च इंजन है जिस पर आप किसी भी तरह के सवालों को सर्च बार में टाइप करके खोजते हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि Google का फुल फॉर्म नहीं है तो आप गलत हैं. बेहद ही कम ही लोगों को मालूम है कि गूगल का फुल फॉर्म भी है, क्योंकि शुरू से ही लोगों ने सिर्फ गूगल ही नाम सुना है. चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है गूगल का फुल फॉर्म.
अगर आप सोच रहे हैं कि Google का फुल फॉर्म नहीं है तो आप गलत हैं. बेहद ही कम ही लोगों को मालूम है कि गूगल का फुल फॉर्म भी है, क्योंकि शुरू से ही लोगों ने सिर्फ गूगल ही नाम सुना है. चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है गूगल का फुल फॉर्म.
Google का फुल फॉर्म क्या है?
लैपटॉप, स्मार्टफोन और डेस्कटॉप पर आप जब भी काम करते हैं तो गूगल का यूज जरूर करते होंगे. चलिए हम आपको बतलाते हैं गूगल का फुल फॉर्म क्या है. GOOGLE का फुल फॉर्म ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज ऑफ अर्थ (Global Organisation of Oriented Group Language of Earth) है.
कहां से खोजा गया Google का नाम
शुरुआत में गूगल का नाम बैकरब (BackRub) रखा गया था. मैथ्स की पढ़ाई करने वाले लोगों को मालूम है कि सौ जीरो वाले एक को Googel कहा जाता है. Google इसी के नाम पर पड़ा. कॉन्सेप्ट भी यही था कि सभी को गूगल सर्च इंजन के जरिए अनगिनत जानकारी मिले.
क्या आपको मालूम है LCD का फुल फॉर्म
इलेक्ट्रॉनिक शॉप में जब टीवी खरीदने जाते हैं तो हमें कई तरह के टीवी दिखाए जाते हैं, उनमें से LCD में भी होता है, लेकिन उसे हम समझ नहीं पाते. LCD का फुल फॉर्म लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (Liquid Crystal Display) होता है.
क्या आपको पता है USB का फुल फॉर्म
डेस्कटॉप हो या फिर लैपटॉप हमें किसी भी इनपुट को मदरबोर्ड से जोड़ने के लिए इनपुट डिवाइस की जरूरत होती है. माउस, कीबोर्ड जैसे इनपुट टूल को यूएसबी से जोड़ा जाता है. यूएसबी का फुल फॉर्म यूनिवर्सल सीरियल बस (Universal serial Bus) होता है.
हर किसी को नहीं मालूम Virus का फुल फॉर्म
अक्सर हमने सुना है कि मोबाइल, लैपटॉप में वायरस हो सकता है. इतना ही नहीं, हम अपने आम जीवन में कई तरह के वायरस वाली बीमारियों के बारे में सुना है, लेकिन हम उसके फुलफॉर्म से अनजान हैं. VIRUS का फुल फॉर्म वाइटल इन्फॉर्मेशन रिसोर्सेज अंडर सीज (Vital Information Resources Under Siege) होता है.
Advertisement
EmoticonEmoticon