Personality Development: हर शख्स का चेहरा दूसरे के चेहरे से अलग होता है. सभी लोगों के चेहरे पर होंठ, नाक की बनावट और फीचर्स अलग होते हैं. व्यक्ति की नाक की बनावट उसकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ बताती है. आइए जानते हैं अलग-अलग नाक की बनावट के आधार पर व्यक्ति की पर्सनैलिटी को कैसे पहचान सकते हैं.
What Does Your Nose Reveal About You, Personality Test: क्या आपको पता है कि आपके चेहरे को देख कर आपकी पर्सनैलिटी के बारे में पता लगाया जा सकता है. आपने देखा होगा कि हर शख्स का चेहरा दूसरे के चेहरे से अलग होता है. सभी लोगों के चेहरे पर अलग-अलग फीचर्स होते हैं. हम आपको बताएंगे कि आपकी नाक की बनावट आपकी पर्सनैलिटी के बारे में क्या बताती है और इसे कैसे पहचान सकते हैं.
The Journal of Craniofacial Surgery की 2013 की एक स्टडी के मुताबिक, व्यक्ति की नाक की बनावट उसकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ बताती है. इस स्टडी के लिए शोधकर्ताओं ने विभिन्न लोगों की नाक के लगभग 1700 चित्रों का अध्ययन किया और पाया कि अलग-अलग बनावट वाली नाकों से पर्सनैलिटी का पता चलता है. जिन लोगों की नाक की बनावट एक जैसी थी उनकी पर्सनैलिटी के बीच समानता पाई गई. आइए जानते हैं नाक की बनावट के आधार पर पर्सनैलिटी को कैसे पहचाना जा सकता है.
लंबी नाक: इस स्टडी के मुताबिक, जिन व्यक्तियों की नाक की बनावट लंबी होती है, वो लोग हार्ड वर्किंग माने जाते हैं. ऐसे लोगों को हर काम में पर्फेक्शन पसंद होता है. ये लोग अपनी प्रोफेशनल लाइफ को पर्सनल लाइफ से पहले रखते हैं.
Advertisement
EmoticonEmoticon